सद्भभावना मंच अररिया की बैठक में उपस्थित बुद्धिजीवी और समाजसेवी गण अध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद मेहता, उपाध्यक्ष एडवोकेट श्री ताहा ख़ामोश, सचिव श्री मो.मोहसिन,श्री सत्येंद्र नाथ शरण, एडवोकेट श्री श्याम लाल यादव, श्री शैलेंद्र शरण, श्री बसन्त कुमार राय, श्री रज़ी अहमद, एडवोकेट श्री ठाकुर प्रसाद, श्री नय्यरुज़्ज़मान, श्री हाजी ग़फ़्फ़ार, श्री मास्टर मोईज, श्री दीपक दास, श्री जाहिद अनवर, श्री अफ़्फ़न कामिल, इंजीनियर श्री ज़ुबैर अलम, श्री शकेब अरसलान,श्री मौलाना आसिफुर-रहमान, श्री विश्वनाथ भगत, श्री राम शरण मंडल,श्री तौसिफ़ अनवर, श्री इख्वान कामिल, श्री मास्टर आरिफ़, श्री अरशद हुसैन, श्री मह्ताब अलम, श्री तारिक़ अनवर आदि!
कल सर्वोचय न्यायालय के आए फ़ैसले के संदर्भ मैं आज की ये मीटिंग सद्भभावना मंच ने बुलाई थी ताके देश और ख़ासकर इस शहर की पुरानी सद्भभाव की परंपरा को और मज़बूत किया जाए!
इस बैठक की तिथि पहले से हज़रत मोहम्मद के जन्मदिन १२ रबीउल अव्वल (मिलादुन-नबी) के अवसर पर रखी गई थी ताके सद्भभाव के प्रतीक हज़रत मुहम्मद सल्ललाहु-अलए-वसल्लम के विशाल योगदान को भी याद किया जाए, और आने वाले सर्वोच्चय नयायालय के फ़ैसले पर सद्भभाव बना रहे उसकी सब से अपील भी की जाए, भाईचारा को और मज़बूत किया जाये!