दीपक कुमार की रिपोर्ट ,जिले के सिकटी प्रखंड के फूलवाडी,सोहागमाड़ो गाँव में हर बार की तरह ईस बार सभी युवाओं के द्वारा नाईट टूर्नामेंट का भव्य आयोजन किया गया | जिसमे ईस टूर्नामेंट के उद्घाटन कर्ता जदयू नेता डाक्टर सत्रुघ्न मंडल थे, जो किसी कारन वश ईस टूर्नामेंट मे नही पहुँच सके जिसकी अनुपस्थिति में दीपक कुमार राज ने फीता काट कर टूर्नामेंट का किया आगाज,
इस टूर्नामेंट में विजेता टीम जदयू को नेता मुन्ना मुस्ताक, उपविजेता को मुखिया बैद्यनाथ मंडल, मैन ऑफ द सिरीज दीपक कुमार राज, मैन ऑफ द मैच रंजय पासवान शिक्षक, की तरफ से दिया गया |
ईस नाईट टूर्नामेंट मे टोटल 16 टिमो ने भाग लिया जिसमे दो टीम जमुआ और चिकनी कुर्साकांटा ने खेल का अच्छी प्रदर्शन कर फैनल मे प्रवेश किया ,जिसमे चिकनी ने शानदार मैच जीत दर्ज की और कप में कब्जा जमाया,अम्पायर की भूमिका मे संजीव भारती और अर्जून आजाद थे ,कोमेन्टटर नवीन कुमार थे,|
ईस टूर्नामेंट मे कुन्दन कौटिल्य, प्रवीण कुमार ,विकास कुमार, रवि कुमार, अरविंद कुमार, सोनू, राजेश, मुकेश, राजकुमार, सुरज, संजीत, सुबोद सहित आदि युवाओं का योगदान काफी सराहनीय रूप से रहा |