दीपक कुमार ,की रिपोर्ट
अररिया जिले के सिकटी प्रखंड के एलेवन स्टर क्रिकेट क्लब कासत के द्वारा हर बार की तरह ईस बार भी भव्य टी-20 टूर्नामेंट मैच कराया गया ,जिसमे दो टीम मुरारीपुर और बेलगुडी ने बेहतरीन खेल प्रदर्शन कर फाईनल मे पहुचा ,
जिसमे आज ईस फाईनल मैच का मुकाबला हुआ ,मुरारीपुर टीम ने टास जीतकर बेलगुडी को बोटिंग के लिए आमंत्रित किया ,बेलगुडी ने पहले बैटिग करते हुए निर्धारित 20 ओवर में आलविकेट आउट होकर 187 रन बनाए और वही पे मुरारीपुर ने निर्धारित 13 ओवर में 6 विकेट आउट होकर 188 रन बना लिया और शानदार मैच जीत दर्ज की ,
जिसमे विजेता टीम को टाईम्स हास्पीटल रंगेली के पारस मंडल के द्वारा शिल्ड कप प्रदान की गयी ,वही उपविजेता टीम को जदयू सहकारिता प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष व पढ़ाओ समाज ट्रस्ट के डैरेक्टर मुन्ना मुस्तक जी के द्वारा प्रदान की गयी ,
ईस टूर्नामेंट के हिरो मैन ऑफ सिरिज सरोज कुमार रहे,और मैन ऑफ द मैच राकेश सिंह रहे , अम्पायर की भूमिका लोकेन्दर कुमार और अजहर जी थे, ईस टूर्नामेंट को करवाने मे सहयोगीगन मे अखलाक, प्रवेज, बाँस, नितेश, सज्जाद, नीरज, जुबेर, शिवम, मासूम, अरमान, राजेश, आशिक सहित आदि युवाओं का योगदान काफी सराहनीय रूप से रहा है