सिकटी प्रखंड के डेढुआ पंचायत के सोहागमाड़ो गाँव के वार्ड नम्बर पांच की सड़क मे रिपेयरिंग कार्य मे अनियमितता को लेकर ग्रामीण जनो मे काफी नाखुशी
सिकटी प्रखंड के डेढुआ पंचायत के सोहागमाड़ो गाँव के वार्ड नम्बर पांच के सड़क मे भारी कीचडमय होने से आवागमन मे भारी परेशानी को लेकर लोगो मे भारी आक्रोश,ग्रामीण की आक्रोश को देखते हुए दो तीन दिन पहले मुखिया, विधायक के द्वारा सड़क मे रिपेयरिंग कार्य किया गया था वो भी कार्य सिर्फ़ ब्राह्मण टोला के पास ही हुआ, जिसको लेकर वार्ड नम्बर पांच के अन्य ग्रामीण जन ने ईस भारी अनियमितता वाली कार्य को देखते हुए भेदभाव का लगाया आरोप
खबर के अनुसार बताया जाता है कि वार्ड नम्बर पांच की सड़क ब्राह्मन टोला से सुरज झा के दुकान से लेकर यदुवीर मंडल टोला के बगीचे तक भारी कीचडमय है जिससे ग्रामीण जनो मे भारी परेशानीयो के साथ आवागमन होती है, जिससे लोगो ने ईस बात को विधायक, मुखिया, व अन्य गन्यमान लोगों तक पहुंचाया, फिर उनलोगो की बातो को देखते हुए सड़क की रिपेयरिंग कार्य सुरू हुआ लेकिन वो सड़क का कार्य सिर्फ़ ब्राह्मण टोला के पास तक ही हुआ और अन्य और कीचडमय जगह मे नही हुआ, जिससे वार्ड नम्बर पांच के कुछ लोगो मे मुखिया व विधायक के प्रति भारी नाखुशी देखी गयी,
उक्त जानकारी के अनुसार सोहागमाड़ो के इन्जीनियर मनोज कुमार झा ने बताया कि वार्ड नम्बर पांच के सड़क के लिए पुरे रिपेयरिंग की खातीर सारा व्यवस्था वहा के कुछ लोगो को करा दिया गया था जिसमे ये अनियमितता को देखकर काफी दुःख वाली बात है ,क्योंकी ईस सड़क के कार्य के लिए 10 हजार विधायक विजय कुमार मंडल जी ,10 मनोज कुमार झा इन्जीनियर , 10 हजार बैद्यनाथ मंडल मुखिया जी के द्वारा दिया गया है और उसमे भी ईतनी बडी लापरवाही दिख रही है, कही ना कही कोई जरूर बात है ईस पर विशेष ध्यान दिया जाये,
और मनोज कुमार झा इन्जीनियर ने कहा कल मेरे तरफ पांच से सात ट्रेलारी ईटा का टुकड़ा गिरा दिया जायेगा जिससे आमजनो को आवागमन मे कोई परेशानी नही हो और मुखिया एवं विधायक जी से भी निवेदन है वो भी अपनी सहयोग कुछ ना कुछ करके ईस वार्ड नम्बर पांच के सड़क को चलने योग्य बनाने मे अपनी भागीदारी सुनिश्चित अवश्य करे ताकी सभी ग्रामिण जनो को तत्काल आवागमन मे सुलभ हो ,