Report:Tribhuvan फारबिसगंज : सीएसई ने शुरू की टेली मेडिसिन सेवा,महज 1 रुपये के शुल्क पर ले सकेंगे नामचीन डाक्टर से परामर्श
फॉरबिसगंज-अररिया कोविद-19 के प्रकोप के बीच सीएसई टेली मेडिसिन सुविधा का शुभारम्भ होने से आंमजनों मे खुशी का माहौल है।
सीएससी टेली मेडिसिन सुविधा के ज़रिए हरिपुर जैसे सुदूर इलाके में सीएससी सेंटरों पर सीएससी टेलीमेडिसिन सेवा के माध्यम से ग्रामीण इलाकों में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिल रही हैं।मरीज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिए नामचीन डॉक्टरों से बात कर के अपनी बीमारी का इलाज कर रहे हैं। सीएसई जिला प्रबंधक रवि अग्रवाल ने बताया की इस डाक्टरी सलाह के लिए मरीज़ को नाम मात्र 1 रूपये का शुल्क भरना पड़ता है।
आज हरिपुर, फॉरबिसगंज में सीएसई संचालक रोहित रंजन और रितेश कुमार ने मेरे दिशा निर्देश में करीब 3० लोगो को देश के नामचीन डॉक्टरों द्वारा परामर्श दिलवाया। परामर्श लेने वालो में मुख्या रूप से निशा वर्मा, डिंपल कुमारी, कृति कुमारी, रेणु देवी, रूपेश कुमार, कुमार आनंद, अवनीश कुमार, हीरा कुमार, चंदन कुमार वर्मा, चुन्नी देवी, संगीता देवी, साधना वर्मा, ललिता देवी, पुष्पा देवी, शैलेश कुमार जय प्रकाश कुमार, शुभम कुमार आदि थे ।