सीता धार में जल स्तर बढ़ने से लोगों को सताने लगा है विस्थापित होने का डर
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
फारबिसगंज अररिया :- नेपाल से आने वाली कई नदियों का पानी का फारबिसगंज में मुख्य निकासी सीताधार होकर निकलता है लेकिन सीताधार में जगह जगह अतिक्रमण हो जाने से पानी का फैलाव आसपास के टोले मोहल्ले एवं गांव में होने लगा है । सीताधार से सटे वार्ड संख्या 1 , 7 एवं 8 के कुछ टोले मोहल्ले में पानी का फैलाव होने लगा है । जिससे लोग हैरान व परेशान हैं एवं उसे विस्थापित होने का डर सताने लगा है । लोग रात में जाग कर खुद सीताधार के जलस्तर पर नजर बनाए हुए हैं एवं अवरोध पैदा करने वाले जलकुंभियों को बांस के द्वारा हटा भी रहे हैं ।
वही पार्षद प्रतिनिधि सह राजद नगर अध्यक्ष बेलाल अली ने बताया कि हर वर्ष सीता धार से सटे इन तीनों वार्डों में सबसे पहले पानी का प्रवेश होता है । उसके बाद उसका फैलव पूरे शहर में हो जाता है । अगर समय रहते अतिक्रमणकारियो पर कठोर कार्रवाई नहीं की गई एवं अतिक्रमण को नहीं हटाया गया तो प्रलयकारी बाढ़ का पानी एक विकराल रूप ले लेगा एवं फारबिसगंज शहर को तबाह कर देगा । वार्ड संख्या 1 के पार्षद प्रतिनिधि बेलाल अली एवं वार्ड नं 8 के पार्षद प्रीतम गुप्ता सीताधार के पानी निकासी पॉइंट साइफन पर पानी निकासी का जायजा लेने पहुंचे तो इन लोगों ने बताया की राहत की बात यह है कि साइफन इस बार पूरी तरह साफ है । सायफन में पानी को अवरुद्ध करने वाले जल कुंभियों को बांस का ढट्ठा लगाकर पहले ही रोक दिया जाता है एवं दो तैराक को उस जल कुंभियों को हटाने के लिए तैनात कर दिया गया । जिससे सायफन से पानी की निकासी अच्छी तरह हो रही है ।