गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय को हड़ताली शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन।
रानीगंज -नियोजित शिक्षकों का अनिश्चितकालीन हड़ताल 13वें दिन भी जारी रहा। प्रखंड मुख्यालय स्थित रानीगंज प्रखंड संसाधन केंद्र के समक्ष बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति की आह्वान पर अनिश्चितकालीन हड़ताल के 13वें दिन नियोजित शिक्षक धरने पर डटे रहे।इस क्रम में हड़ताली शिक्षकों ने गृह राज्य मंत्री भारत सरकार नित्यानंद राय को भी मांग पत्र सौंपा। समन्वय समिति के सक्रीय सदस्य तथा टीईटी प्रारंभिक शिक्षक संघ टीपीएसएस के प्रदेश सचिव जेपी यादव ने बताया कि अपनी मांगों के समर्थन में प्रखंड कार्यालय के सामने हड़ताली शिक्षक धरना दे रहे हैं। और प्रदेश इकाई के आह्वान पर कल 1 मार्च को समान काम समान वेतन, राज्यकर्मी का दर्जा, पुराने शिक्षकों की तरह हु-ब-हू सेवाशर्त आदि मांगों को लेकर स्थानीय विधायकों को मांग पत्र देंगे तथा अपनी वोट की ताकत से अवगत कराने का काम करेंगे।
इस मौके पर शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के रानीगंज प्रखंड संयोजक आशीष कुमार तथाअध्यक्ष मंडलीय सदस्य बीआरपीएसएस से प्रशांत सिंह, बीपीएनपीएसएस से अभिनाश मंगलम,टीपीएसएस से प्रमोद कुमार पटेल,टीसनस से राजू टीपीएसएस महिला मोर्चा अध्यक्ष कल्पना देव,उम्मे हानि ने संयुक्त रुप से बताया कि जब तक हमारी मांगों को सरकार मान नहीं लेती है हमारा अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी रहेगा। आन्दोलनकारीओं ने कहा कि शीघ्र ही हम अपने मकसद में कामयाब होंगे। मौके शुनील कुमार सिंह,पवन पासवान, रामलाल मंडल,विजय प्रकाश सिंह, शहज़ाद आलम, डब्लू कुमार,रौशन कुमार राज़,राजेश सिंह, इंद्रभूषण चन्दन,अमृता कुमारी,अनुपम कुमार,ललन कुमार,हयात अनवर,मदन कुमार, मनोज कुमार,शुषमा कुमारी आदि मौजूद थे। प्रदेश सचिव जेपी यादव ने कहा कि सरकार की नीति साफ नहीं है। लेकिन इस बार हम नियोजित शिक्षकों का आंदोलन अंतिम दम तक जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि जब-तक सरकार हमारी मांगें मान नहीं लेती, तब तक हमारा संघर्ष और अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी रहेगा।