मढ़ौरा. रविवार को तरैया प्रखंड के फरीदपुरा मध्य विद्यालय के प्रांगण में अभिमन्यु कुमार सिंह उर्फ मनीष कुमार के संयोजकत्व में स्वास्थ्य जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की शुभारंभ आगत अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर की गयीं।जिसमें स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परिचर्चा कर उपस्थित स्थानीय चिकित्सकों, जन प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को जागरूक करने का काम किया गया।शिविरपरिचर्चा में डॉ गौरव और डॉ विजय राज सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसकी काफी जरूरत है, लोग बीमारियों का शुरुवाती दौर में इलाज नहीं करा कर उसे जानलेवा बना देते हैं।इसलिए प्रारंभिक तौर पर बीमारियों का उचित परामर्श लेकर गंभीर रूप लेने से पहले रोकें।उपस्थित लोगों को कहा कि आज के समय बीमारी के इलाज में पैसे आरे नही आता है, कारण की आजकल केवल आम गरीब के लिए केवल सरकारी अस्पतालों में ही नहीं, बल्कि निजी चिकित्सालयों में मानवीय आधार या सरकार के निःशुल्क योजना का लाभ उठा सकते हैं।उक्त जागरूकता शिविर में शिरकत कर रहे डॉक्टरों ने पटना में स्थित राज ट्रामा सेंटर और नारायण हॉस्पिटल इस तरह के सेवाओं के लिये अपनी वचनबद्धता प्रकट की और कहा कि हम आपके सेवा में तैयार मिलेंगे।कार्यक्रम के संयोजक अभिमन्यु सिंह उर्फ मनीष कुमार ने अपने संकल्प को दोहराते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन तरैया में फिर बार बार दोहराया जाएगा।मेरा बिना राजनीतिक लाभ के इस तरह आयोजन करने की मंशा है।इसमें स्थानीय लोगों का सहयोग भी अपेक्षित है।परिचर्चा के समापन के पूर्व देश के महान गणितज्ञ डॉ वशिष्ठ नारायण सिंह के प्रति दो मिनट का मौन धारण कर सभी ने
श्रधांजलि ब्यक्त किया।कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवा निवृत्त शिक्षक बिरेन्द्र प्रताप सिंह और मंच संचालन पत्रकार व फिल्म समीक्षक अनूप नारायण सिंह ने की।इस मौके पर फ़िल्म निर्माता व बनियापुर से विधान सभा के पूर्व प्रत्याशी शैलेश सिंह, फिल्मी अदाकारा पलक सिंह चांदनी,दीपक कुमार, सामाजिक कार्यकर्ताओं में श्री कांत सिंह,अमर नाथ सिंह,रणधीर सिंह,प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष सुशील कुमार सिंह,मुखिया मुकेश कुमार सिंह,भाजपा नेता प्रियरंजन सिंह युवराज समेत सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।