हड़ताल के 14 वें दिन सैकड़ों की संख्या में हड़ताली शिक्षकों ने अररिया के सदर विधायक आबिदुर्रहमान के आवास चन्द्रदेई पहुंचकर धरना दिया। हड़ताली शिक्षकों ने माननीय विधायक मांग-पत्र सौंपते हुए अनुरोध किया कि शिक्षकों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का समर्थन करते हुए शिक्षकों की वर्षों पुरानी मांगों को पूरा करवाने में अपनी सहभागिता दें एवं सदन के माध्यम से सरकार तक हमारी मांगों को पहुंचाने में सहयोग करें। माननीय विधायक ने शिक्षकों के अनुरोध को स्वीकारते हुए शिक्षकों की मांगों को जायज ठहराया। तथा इस नियोजन प्रथा को समाप्त करने की लड़ाई में पूर्ण रूप से सहयोग देने की बात कहीं।
विधायक के आवास पर धरना पर बैठने वालों में जिला संयोजक अब्दुल कुद्दुस, अध्यक्ष मंडल सदस्य प्रशांत कुमार, जाफर रहमानी, रंजीत कुमार सिंह, आफताब फिरोज सचिव मंडल सदस्य शहरेयार, राजेश कुमार के अलावे विभिन्न संघों संघीय पदाधिकारियों में इमरान आलम, मगफूर आलम, आशिकुर्रहमान, शहजाद आलम, शम्स रेजा, अफरोज आलम, मनोज सादा, इस्माइल, शाहजहां, कमरुज्जमा, रंजीत कुमार, दिवेन्दु, अनुज कुमार, किशोर कुमार पासवान, राकेश कुमार, सत्येंद्र रजक, मो शाहजमाँ, मो यहया, अलानुर, मसीह अहमद, मो शमीम, ज्ञान प्रकाश, जेपी यादव, सत्यम कुमार, शभाजीत मौर्य, सचेन्द्र कुमार, अचल देव, रूपेश कुमार, ज़फ़र आलम, शहबाज़ आलम, मंजू कुमारी, राजीव रमण, संतोष कुमार, अमरेन्द्र कुमार चौधरी, अब्दुल मतीन, रुखसाना, सबा प्रवीन, प्रवीन निकहत, सुधीर कुमार राय , विजय प्रकाश सिंह, डब्ल्यू कुमार आदि सैकड़ों शिक्षक शिक्षिकाएं मौजूद थे।