सड़क वाले रास्ते को लेकर दो पक्षों में चल रहा विवाद मृतक पिता मोहम्मद शाह जहां को 32 दिन पहले जेल गए हैं पिछले गुरुवार को सफूल को भी जोकिहाट थाना पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है वहीं दूसरे पक्ष के एक भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया पुलिस पर मृतक परिजन ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा जोकिहाट पुलिस पैसे लेकर पक्षपात कर रही है मृतक के चाचा आलम आरोप लगाते हुए कहा कि पड़ोस के ही उमर नसीम अजीम नजीब क्लीन हलीम नईम मोईन नजर अबू बकर अरशद सुलेमान नोमान सुफियान रिजवान नियाज वाहिद मारूफ तौहीद फकीर मोहम्मद अली हसन मुख्तार पर हत्या करवाने का आरोप लगाया है मृतक की मां नसरीन का रो-रोकर बुरा हाल है।
मृतक चाचाआलम ने बताया कि वृक्ष अपने से काटकर 19 निर्दोष लोगों पर एफ आई आर दर्ज करवाया आलम ने बताया कि हमें ही मारने की साजिश रच रहा था कई दिन हमें दौड़ा दौड़ा कर पीछा किया है वर्तमान में अपना घर परिवार को छोड़कर दूसरे गांव में शरण लिए हुए थे अचानक घर से फोन पर सूचना मिली की तुम्हारे भतीजा का हत्या कर दिया गया है
मृतक राशिद वर्ग 8 का विद्यार्थी था जो उत्क्रमित मध्य विद्यालय धापी में पढ़ता था जो बाल संसद का उप प्रधानमंत्री था 4 दिन पूर्व शैक्षणिक परिभ्रमण विज्ञान केंद्र सिलीगुड़ी का भ्रमण कर आया है
मृतक राशिद के पिता मोहम्मद शाह जहां कपड़ा का दुकान कामत हाट में है इनके पुत्र को भी कंप्यूटर मोबाइल रिपेयरिंग आदि का दुकान कामत हाट में है पिता के जेल जाने से 32 दिन हुआ हैं चार दिन पूर्व सफूल को भी जोकिहाट पुलिस से गिरफ्तार करवा ने का आरोप लगाया है
आलम ने बताया कि दुश्मनी के तहत मेरा दो खस्सी काटकर खा लिया जिसका चमड़ी दरवाजे पर लाकर टांग दिया पिछले जुम्मा को मस्जिद से दुश्मनी के तहत साइकिल की चोरी कर ली पूर्व में कपड़ा दुकान में आग लगाने का भी आरोप लगाया
तौहीद पिता आलम को भी दबिया से प्रहार करने का आरोप लगाया
सड़क रास्ता चलने को लेकर विवाद पूर्व से चल रहा है दोनों पक्षों को की ओर से जोकिहाट थाने में प्राथमिकी दर्ज है
घटना की सूचना पर जोकिहाट प्रभारी थाना अध्यक्ष दयानंद पैक घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तफ्तीश में लगे हैं
घटना की सूचना एसडीपीओ मनोज कुमार को मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की बारीकी से जांच में लगे हैं वहीं भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे महलगांव थाना पुलिस बेरगाछी थाना पुलिस पलासी थाना पुलिस तारा बाड़ी थाना पुलिस आदि घटनास्थल पर पहुंच कर घटना की तफ्तीश में लगे हैं फारबिसगंज एसडीपीओ मनोज कुमार स्पाई डॉग माध्यम हत्यारे की तलाश में जुट गए हैं
रिपोर्ट समशाद बाग़ी