हाजी फरजंद अली फाउंडेशन के बैनर तले एक कैंपन लॉक डाउन में किया जा रहा है यह कैंपियन लगभग 45 दिनों से 10 अलग-अलग गांव में किया जा रहा है पहले फेज में लगभग 500 फैमिली को दिया गया वहीं सक एंड फेज में कई गांव में गरीब फैमिली को डिसटीब्यूट किया गया संस्था के सदस्य ने बताया जब से लाकडाउन हुआ है कुछ युवाओं ने मिलकर एक टीम हाजी फरजंद अली फाउंडेसन के बैनर तले लगता 45 दिनों से आस पास के दस गांव मे ऐसे गरीब परिवार जो गरीबी से संघर्ष कर रही है हमलोग उनको एक सप्ताह का राशन दे रहे है पहले सत्र ऐसे 500 परिवार को दिया गया दूसरे सत्र में हम लोगों की टीम एक कंपैन लांच किए जिनका नाम रखे फिक्र रोजे और रोजेदार की उसके तहत अब तक हम लोगों ने दस अलग अलग गांव मे पीड़ित परिवार को आज शाम 4450 रमज़ान किट बांट चुके हैं । तीसरे फेज में
25 रमज़ान से तीसरी बार एक ओर कंपन लाचं करने जा रहे है ईद हमारी ईद सब की इस कंपैन को आगे बढ़ कर जिसने कदम से कदम मिलाकर साथ चला इस अभियान में मों इफतखार आलम जीशान आलम जाया नैयर वफा नैयर साइम इमतियाज बजमी सननी ने बहुत योगदान दिया आर्थिक सहयोग देने वालो में अबुल कलाम हामीद आलम नासिर भाई नौमान भाई असलम हसन अशरफ हसन अरशद हसन नौशाद आलम शहबाज आलम इत्यादि रहे
रिपोर्ट परवेज़ आलम