शिक्षकों का हड़ताल महीने भर से जारी
आंदोलनकारी शिक्षकों ने बुधवार को ईदगाह चौक, खरैया बस्ती अररिया व आसपास में कोरोना के खिलाफ जन जागरूकता अभियान चलाया। शिक्षकों ने कोरोना से बचने के उपाय बताए एवं सुझाव दिए साथ ही आमजनों को साबुन से हाथ धुलाई का तरीका भी बताया। हड़ताली शिक्षकों ने लोगों के बीच साबुन, मास्क, पुम्प्लेट आदि का वितरण भी किया। इस अभियान का संयुक्त रूप से नेतृत्व कर रहे अब्दुल कुद्दुस, मो जाफ़र रहमानी व आफताब फ़िरोज़, राजेश कुमार व मो शाहज़मा ने बताया कि कोरोना से डरने की ज़रूरत नहीं है, बल्कि लड़ने की ज़रूरत है, हम छोटी छोटी सावधानी बरतकर इस वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं। हमें अफवाह से बचना है, सफाई पर ध्यान देना है। गर्म पानी पीना है। कहीं से आने के बाद, खाने के बाद, शौचालय के बाद हाथ को साबुन से अच्छी तरह से धोना है। भीड़ भाड़ वाले जगह से दूर रहने का प्रयास करना है। उनलोगों ने सरकार को आगाह किया कि सरकार को चाहिए के राज्य समन्वय समिति से तुरंत वार्ता कर शिक्षकों की माँगों को मानते हुए हड़ताल को समाप्त करना चाहिए क्योंकि शिक्षक हर विपदा में समाज के साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े रहे हैं। जिस तरह समाज कोरोना को लेकर चिंतित है उसी तरह समाज सरकार के शिक्षा एवं शिक्षक के
प्रति गलत नीतियों से भी चिंतित है। इन दोनों से निबटने के लिए समाज शिक्षकों के साथ आ रहा है। इस जागरूकता अभियान में राजेश कुमार,रोहित केशव झा, कुमार अमित, सचेन्द्र कुमार, रामानंद कुमार साह,अमित कुमार, किशोर कुमार पासवान, सना नवेद, आफताब आलम, दीना नाथ मिश्र, एहताशमुल हसन,संतोष मिश्रा, राजेश कुमार, कुमार जितेंद्र, मो यहया, अकमल हुसैन, तारिक मंसूर, मसऊद आलम, रामानंद सागर, सोनू कुमार, आदि का सराहनीय योगदान रहा।