कोरेना के खतरे को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 21 दिनों का पूरे देश में लॉक डाउन का ऐलान किया है। उन्होंने पूरे देश के लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंस यानी एक दूसरे से दूरी बनाकर रखें भीड़भाड़ से बचें ।
इस लॉक डाउन की वजह से अररिया के कई व्यापारिक प्रतिष्ठानों दुकानों को जहां बंद रखा गया है वहीं जरूरी सेवाओं जैसे दूध, सब्जी किराना दुकान आदि को खुला रखा है
अररिया मार्केट जो हमेशा से गुलजार रहता था इस वक्त लगभग सन्नाटा सा पसरा है हालांकि कुछ लोग जरूरत की खरीदारी करते हुए नजर आ जा रहे हैं ।
एनएच लगभग बिरान सा था
वहीं कुछ ग्रामीण इलाकों की बात करें ग्रामीण इलाकों में जागरूकता की कमी थोड़ी दिख रही है लेकिन फिर भी अपने स्तर से लोग भी जागरूक कर रहे हैं
जहां कुछ लोग कोरेना के खतरे को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं तो वहीं कुछ ऐसे भी हैं लोग है जो इस खतरे को समझ रहे है ।
वहीं कुछ दुकानदार ऐसे हैं जो अपने दुकान पर एक बैरिकेडिंग लगाकर सोशल डिस्टेंस को मेंटेन कर रहे हैं दवा दुकान , किराना दुकान आदि शहर में कुछ लोग इसे मेंटेन कर रहे हैं।
दुकानदार पिंटू ने बताया कि लोगों को इटली से सीखना चाहिए इसलिए हम लोग बैरिकेडिंग लगाकर लोगों को सोशल डिस्टेंस मेंटेन कर रहे हैं
वही ग्राहक आनंद ने बताया कि हम लोग प्रधानमंत्री के द्वारा लॉक डाउन का पूरा समर्थन करते हैं
वहीं कोरेना को लेकर पुलिस प्रशासन और भी सख्ती से लॉक डाउन को लागू करने में लग गई है इसी को लेकर आज अररिया एसपी ने जिले के सभी आला पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक की और सभी पुलिस पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया कि लॉक डाउन का पालन हंड्रेड परसेंट हो! अनावश्यक जो लोग सड़कों पर निकल के मटरगश्ती कर रहे हैं वैसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही साथ एसपी ने कहा कि अभी नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एक्ट लागू है ऐसे में अगर कोई भी आदमी कोरोना वायरस से संबंधित अफवाह सोशल साइट पर डालते हैं तो उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी! साथ ही एसपी ने लोगों से अपील की कि ज्यादा भयभीत होने की जरूरत नहीं है खाद्यान्न और जरूरत के सामानों की कोई कमी नहीं है लोग कालाबाजारी को बढ़ावा ना दें उचित मूल्य पर ही सामान खरीदें और जब जरूरत हो तभी घर से निकले अन्यथा घरों में ही बैठे!