फारबिसगंज पुलिस ने शनिवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर अभियान चलाते हुए 223 बोतल विदेशी शराब बरामद करने में सफलता प्राप्त किया है। कार्रवाई के दरम्यान पुलिस ने शराब सहित पांच तस्करों को भी गिरफ्तार किया है।जिसमे दो महिलाएं भी शामिल हैं। बरामद शराब पश्चिम बंगाल के डालखोला से फारबिसगंज के लिए ढोया जा रहा था। उक्त छापेमारी अभियान का नेतृत्व डीएसपी गौतम कुमार कर रहे थे। जबकि इस मौके पर थानाध्यक्ष एनके यादवेन्दु,दारोगा संजय कुमार राम के अलावा सिपाही रामकुमार मंडल,सूर्यप्रकाश निराला, संजय कुमार सहित अन्य मौजूद थे।
पुलिस के अनुसार इस गोरखधंधे में जिन पांच तस्करों को हिरासत में लिया है उसमें रामपुर उत्तर वार्ड संख्या ग्यारह के मो. ईस्लाम पिता स्व. मो. कमरुद्दीन,कुबेर टोला वार्ड संख्या तेरह के रमेश कुमार पिता बैजनाथ यादव, दशरथ महतो पिता अनूप लाल महतो,दल्लू टोला वार्ड संख्या अठारह की किरण देवी पति नरेश साह के अलावा दारू भट्टी रोड निवासी विमला देवी पति हरिकिशुन यादव शामिल है। पुलिस गिरफ्तार शराब तस्करों से गहन पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि पश्चिम बंगाल के डालखोला से फारबिसगंज आने वाली यात्री बस में भारी मात्रा में शराब का खेप ढोया जा रहा है। जिसके बाद डीएसपी के नेतृत्व में पुलिस ने हाईवे स्थित पटना बस स्टैंड पर नाकेबंदी कर दी। जिसके बाद पहुँचने वाली यात्री बस में छापेमारी अभियान चलाते हुए सभी पांचों तस्करों को बैग सहित धर दबोच लिया गया। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्करों से विभिन्न ब्रांडों में क्रमशः रॉयल चैलेंजर्स, रॉयल स्टैग के साढ़े सात सौ एमएल के 63 पीस जबकि ऑफिसर चॉइस का टेट्रा पैक एक सौ अस्सी एमएल के 160 पीस विदेशी शराब सहित तीन मोबाईल जब्त करने की जानकारी दी। उक्त सभी शराब तस्करों के पास आठ अलग अलग बैगों में भरकर पश्चिम बंगाल से बिहार लाया जा रहा था। मामले की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष ने शराब तस्करी के विरुद्ध लगातार सख्त अभियान चलाए जाने की जानकारी देते हुए किसी भी सूरत में धंधेबाजो के बख्से नही जाने की बात कही। उन्होंने उक्त सफलता की जानकारी देते हुए बंगाल से यात्री बस के द्वारा फारबिसगंज में तस्करी के लिए लाए जा रहे कुल 223 बोतलों में 76.50 लीटर विदेशी शराब बरामद किए जाने की बात कही। उन्होंने जब्त शराब एवं गिरफ्तार तस्करों को मध निषेध अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू किए जाने की बात कही।