धमदाहा से सूरज कुमार मिश्रा की रिपोर्ट
रामलाल कॉलेज परिसर माधव नगर में शनिवार को कॉलेज के संस्थापक रामबाबू के 24 वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई
धमदाहा के पूर्व विधायक एवं श्री राम बाबू के पुत्र सूर्य नारायण सिंह यादव ने उनके तेल चित्र पर माल्यार्पण कर याद किए
इस मौके पर उन्होंने कहा कि उन्होंने इस क्षेत्र में शिक्षा के लिए जो काम किए हैं उसे भुलाया नहीं जा सकता है एवं कॉलेज के शिक्षक गण कुमोद यादव विकाश यादव ,और रामलाल कालेज के कोषाध्यक्ष पवन यादव उपस्थित थे इस बीच छात्र सब नम आँखों से ऱाम बाबू को याद किये इस बीच किशनपुर बलुआ पंचायत समिति सदस्य रणधीर कुमार राणा ने भी माल्यार्पण किए इसके बाद उप विजेता को रनर ट्रॉफी दे कर सम्मानित किया एवं विजेता टीम को सूर्यनारायण सिंह यादव ने विनर ट्रॉफी दे कर सम्मानित किए कुर्सेला बनाम पुरैनी की बीच फाइनल मैच का मुकाबला आज कुमार क्रिकेट क्लब माधव नगर के रामलाल कॉलेज के क्रीड़ा मैदान में शानदार क्रिकेट का आयोजन हुआ जिसमें की आज फाइनल मैच खेला गया कुर्सेला की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जिसमें कि राकेश उर्फ राका ने शानदार 57 गेंद पर 158 रनों की पारी खेला छोटू अली ने 11 गेंदों में शानदार 30 रनों की मदद से कुर्सेला की टीम ने 20 ओवर में 356 रन बनाए जवाब में पुरैनी की टीम ने 20 ओवर में 10 विकेट खोकर 219 रन बनाए जिसमें पीयूष ने 87 रनों की बदौलत मैन ऑफ द मैच और सीरीज राकेश उर्फ़ राका को मिला आज के मुख्य एम्पायर शशि यादव रामचंद्र जी कॉमेंटेटर के रूप में रूपक और रमेश स्कोरर की भूमिका में विजय और भानु ने निभाई इस मौके पर क्रिकेटर बमबम ने कहा कि महाविद्यालय के संस्थापक एवं स्वतंत्रता सेनानी रामलाल सिंह यादव का जन्म 1887 में हुआ था वह एक कर्मठ एवं राष्ट्रीय वादी चिंतक के साथ-साथ गरीबों के मसीहा के रूप में जाने जाते थे उन्होंने 1942 के भारत छोड़ो आंदोलन में धमदाहा क्षेत्र में अग्रणीय भूमिका का निर्वाह करते हुए थाना को आग फूंकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई इस घटना के बाद उन्हें पूर्णिया मंडल कारागृह में आठ माह गुजारना पड़ा 28 दिसंबर 1995 को वे दुनिया से विदा हो गए भवानीपुर प्रखंड छात्र राजद उपाध्यक्ष बमबम यादव ने कहा कि कॉलेज के स्थापना के लिए रामबाबू ने 17 एकड़ जमीन कॉलेज को दान में दीए जिससे कि अनुमंडल स्तरीय की छात्र एवं छात्राओं को पढ़ाई पूरी कर सके इस मौके पर धनंजय सिंह यादव,रणधीर राणा,माधव यादव,अमर यादव,रूपेश ठाकुर,गौरव यादव,संजीत कुमार चंदन, शशांक शेखर,मौजूद थे