अपने घर से वापस अररिया ड्यूटी ज्वाइन करने आए लगभग 90 पुलिस के जवानों और अधिकारियों को 14 दिनों के लिए रखा गया है क्वॉरेंटाइन में! बता देगी लॉक डाउन से पहले जो पुलिसकर्मी छुट्टी लेकर अपने अपने गांव गए थे और लोकडाउन के कारण अपने गांव में ही थे वैसे पुलिस कर्मियों के लिये पुलिस मुख्यालय के द्वारा आदेश दिया गया था कि यह सभी जवान अपने अपने गांव के निकटतम थाना में अपना योगदान देकर कार्य करेंगे ! लेकिन पुलिस मुख्यालय ने फिर इन्हें अपने पदस्थापित जगह पर योगदान देने को कहा जिसके बाद यह सभी पुलिसकर्मी अररिया पहुंचे हैं जहां इनका पुलिस प्रशासन के द्वारा पहले तो सदर अस्पताल में मेडिकल चेकअप कराया गया उसके बाद सभी को शहर के रैन बसेरा में 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रख दिया गया है वही क्वॉरेंटाइन मैं रह रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि हमें जहां रखा है वहां सुविधाओं की भारी कमी है ना तो सही से पीने को पानी मिल रहा है और ना ही बाथरूम मैं साफ-सफाई है ऐसे जगह में हम लोग 14 दिनो तक कैसे रहेंगे ! वहीं इस मामले पर अररिया एसडीपीओ ने बताया कि सभी लोग अपने अपने गांव से आए हैं इन सभी का मेडिकल चेकअप कराया गया है जिसमें सभी पुलिसकर्मी नॉर्मल है अब इन सभी को 14 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन में रखा जाएगा उसके बाद ही इन सभी से ड्यूटी ली जाएगी! उन्होंने कहा कि जो भी समस्या आ रही है जल्द ही उसको दूर कर लिया जाएगा!
रिपोर्ट परवेज़ आलम