फारबिसगंज शहर में विधि व्यवस्था को लेकर सोमवार को अनुमंडल के सभा भवन में एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में ड्रग एसोसिएशन, चेंबर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों सहित शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। बैठक में व्यवसायियों ने एसडीओ को कई महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। जिसमें शहर में चौक चौराहा पर सीसीटीवी कैमरा लगाने, बाइक सवार ट्रिपल लोडिंग पर कार्रवाई करने, शहर के इंट्री प्वाइंट पर प्रशासन की चौकसी, शहर में पुलिस गश्ती जीप की संख्या बढ़ाने एवं शहर में ट्रैफिक थाना की स्थापना की मांग एवं अतिक्रमण हटाने आदि शामिल है। मौके पर व्यवसायियों की बातों को सुनने के पश्चात एसडीओ ने कहा कि शहर में अतिक्रमण हटाने की रूपरेखा पहले से ही तैयार की जा चुकी है। सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता करने का उन्होंने व्यवसायियों को आश्वासन दिया। एसडीओ ने कहा की व्यवसायियों की सुरक्षा को लेकर अनुमंडल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है जो भी कार्रवाई व जो भी हो सकेगा अनुमंडल प्रशासन जरूर पूरा करेगी। इस मौके पर डीएसपी गौतम कुमार, अपर एसडीओ रणजीत कुमार, व्यवसायियों में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष मूलचंद गोलछा, ड्रग एसोसिएशन अध्यक्ष अवधेश साह, गोपाल अग्रवाल, अजातशत्रु अग्रवाल, अभिषेक दुग्गड़, वाहिद अंसारी, विनोद सरावगी, राकेश रोशन, हरीश अग्रवाल, मोतीलाल शर्मा, महेंद्र बैद, सुमित अग्रवाल, पप्पू डालमिया, कुलदीप अग्रवाल, ज्योति भगत, गोपाल सोनू, मनोज भारती, आयुष अग्रवाल, श्याम माहेश्वरी, महेंद्र कुमार बैद, अशोक गुप्ता सहित बड़ी संख्या में शहर के व्यवसायी मौजूद थे।