किशनगंज- कोचाधामन प्रखंड अंतर्गत जनता हाट में राष्ट्रीय जनता दल जिला संगठन की ओर से स्थानीय पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा नवमनोनित पार्टी पदाधिकारियों को सम्मानित हेतु एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राजद जिलाध्यक्ष श्री सरवर आलम ने की। इस अवसर पर सभी नव-मनोनित पार्टी पदाधिकारी को वरिष्ठ नेताओं एवं जिला अध्यक्ष के द्वारा मनोनयन पत्र सौंपा गया एवं माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
सभी नवमनोनित पार्टी पदाधिकारियों के नाम ……….
▪️ मुदस्सर नज़र वाजदी – जिला अध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, किशनगंज
▪️ मेराज अनीस – जिला अध्यक्ष, दिव्यांग प्रकोष्ठ, किशनगंज
▪️आशिक़ ईलाही – जिला उपाध्यक्ष, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ, किशनगंज
▪️ गगन कुमार – जिला उपाध्यक्ष, St Sc प्रकोष्ठ, किशनगंज
▪️ सरजमा रहमानी – जिला सचिव, किशनगंज
▪️ संजय यादव – जिला सचिव, किशनगंज
▪️मुमताज़ आलम (पप्पू) – जिला सचिव, किशनगंज
▪️ सद्दाम हुसैन – पंचायत अध्यक्ष, तेघरिया
▪️शाहबाज़ आलम – पंचायत अध्यक्ष, मजगामा
▪️ महफूज़ आलम – पंचायत अध्यक्ष, पाटकोई कलां
▪️ असामुद्दीन – पंचायत अध्यक्ष, कुट्टी
साथ ही दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ली। जिसमें से अनवर, महबूब, मतिउर्रह्मान, नईम, तसकीर आलम, नसीम, मरगूब, मेराज, मोहसिन, भुट्टू, रब्बानी, नंदकिशोर, मो शाहबाज़, फ़ैज़ अनवर, इसराइल व अन्य का जोड़ दार स्वागत हुआ। इस अवसर पर राजद वरिष्ठ नेता व पूर्व मुखिया शाहिद आलम,वरिष्ठ राजद नेता उस्मान गनी, वरिष्ठ राजद नेता देवेन यादव, कोचाधामन प्रखंड अध्यक्ष मो नौशाद, बहादुरगंज प्रखंड अध्यक्ष सोहेब इशरत, जिलाध्यक्ष पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ गुफरान आलम, पूर्व जिला अध्यक्ष सीमा इंतखाब,जिला सचिव व सरपंच अंसार आलम, बहादुरगंज नगर अध्यक्ष इफ्तखार आलम सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।