मणिपुर में शुक्रवार शाम एक बड़ा आतंकी हमला हुआ। बिष्णुपुर जिले के नम्बोल सबल लाइकाई इलाके में अज्ञात हमलावरों ने असम राइफल्स की गाड़ी पर घात लगाकर अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। इस हमले में असम राइफल्स के दो जवान शहीद हो गए, जबकि चार जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को इम्फाल स्थित रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (RIMS) अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका इलाज जारी है।
घात लगाकर हमला
अधिकारियों के अनुसार, यह हमला शाम करीब छह बजे हुआ। उस समय असम राइफल्स के जवान इम्फाल से बिष्णुपुर की ओर जा रहे थे। इसी दौरान बाइक पर सवार हथियारबंद हमलावरों ने छिपकर अचानक उन पर फायरिंग शुरू कर दी। बताया जाता है कि हमलावरों ने कई राउंड गोलियां चलाईं और फिर मौके से फरार हो गए।
हमले में घायल एक जवान ने बताया कि वे पटसोई से लौट रहे थे, जहाँ असम राइफल्स की दूसरी टीम ड्यूटी पर तैनात थी। उन्होंने कहा, “हम बिल्कुल सामान्य तरीके से लौट रहे थे, तभी अचानक गोलियों की बौछार शुरू हो गई। हमें संभलने का कोई मौका नहीं मिला। हमलावर बाइक से आए थे और उन्होंने छिपकर हमला किया। कुछ ही मिनटों में वे गोलियां चलाकर भाग गए।”
व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया
हमले के बाद इलाके को तुरंत घेर लिया गया और व्यापक सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। सुरक्षा बलों को आशंका है कि हमलावर अभी आसपास के इलाके में छिपे हो सकते हैं।
पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया
इस घटना पर मणिपुर के पूर्व मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, “हमारे बहादुर जवानों पर घात लगाकर किए गए इस हमले की खबर से मैं गहराई से दुखी हूं। दो जवानों की शहादत और कई के घायल होने की खबर हम सबके लिए एक बड़ा झटका है। शहीदों के परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।”
उन्होंने आगे कहा कि हमारे सैनिकों का साहस और बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि इस घिनौने हमले के दोषियों को हर हाल में कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए।
फिलहाल क्षेत्र में तनाव का माहौल है और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। यह हमला राज्य में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए एक बड़ी चुनौती के रूप में देखा जा रहा है।