अररिया——– मुखिया व ग्रामीणों के पहल पर एक बड़ी बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास किया गया है। चौकाने वाली इस मामले में चोरों द्वारा सब्जबाग दिखाकर ग्रामीणों को बेचे गए आधा दर्जन से अधिक बाइक को बरामद कर लिया गया है। जबकि इस क्षेत्र में अब भी चोरी के दर्जनों बाइक खरीद बिक्री की बात लोगों द्वारा कही जा रही है। शनिवार को अररिया प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत भोजपुर के मुखिया हर्षवर्धन नारायण सिंह उर्फ पप्पू सिंह के पहल पर ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से चोरी की सात बाइक को बरामद किया गया है। साथ डीएसपी को मामले का सूचना दी गई। सूचना पर डीएसपी पुष्कर कुमार भोजपुर गांव पहुंचकर मामले की छानबीन करते बरामद सभी बाइक को जब्त कर ताराबाड़ी के प्रभारी थानाध्यक्ष बिनोद कुमार को सुपुर्द कर कार्रवाई के लिए दिशा निर्देश दिए। मिली जानकारी के अनुसार इस पंचायत आमगाछी गांव निवासी रामानंद यादव की हीरो ग्लैमर मोटरसाइकिल की चोरी एक सप्ताह पूर्व हुई थी। इसी मामले को लेकर मुखिया ने कुछ लोगों से संपर्क स्थापित कर बरामद करने के लिए पूछताछ व बाइक वापस करने का दबाब बनाया। साथ ही बाइक वापस करने के नाम पर दस हजार रुपये की मांग भी की गई। इस क्रम में चोरों द्वारा भोले भाले ग्रामीणों को फंसाकर 15 से 20 हजार रुपया तथा डुप्लीकेट कागजाद दिखाकर गाड़ी बेचने का मामला सामने आया है। मामले का पर्दाफास होते ही बाइक खरीदने वाले लोगों के बीच हड़कंप मच गया तथा सभी ने चोरों के हाथों खरीदे गए बाइक मुखिया को सुपुर्द कर रहा है। जबकि रामानंद यादव के बाइक को दो दिनों के नाम पर वापस करने के नाम पर घर से गए शातिर अब भी फरार है। अबतक बरामद हुई बाइक हीरो कंपनी की है जिसमे ग्लैमर, सुपर स्प्लेंडर, स्प्लेंडर प्लस शामिल है। अधिकांश बाइक में किशनगंज का नम्बर प्लेट लगा है जिसकी पड़ताल पुलिस द्वारा की जा रही है।
मुखिया पप्पू सिंह के मुताबिक उसके पंचायत के दर्जनों लोगों को पलासी प्रखंड के डेहटी उत्तर पंचायत के काचमोह गांव निवासी शंम्भू मंडल, मनोज चौधरी, रितेश मंडल, सत्तन शर्मा उर्फ सत्यनारायण, अरविंद मंडल आदि के द्वारा बेचा गया है। इन लोगों द्वारा बाइक चोरी का एक संगठित गिरोह चलाया जा रहा है। अररिया सहित अगल बगल के जिले से इन गिरोह के सदस्यों द्वारा बाइक चोरी कर कम दामों पर न केवल बेचा जाता है बल्कि खुद के नाम पर डुप्लीकेट कागजाद बनाकर लोगों से पैसा ऐंठता है। इधर डीएसपी पुष्कर कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से अररिया सहित आसपास के जिले में बाइक चोरी की घटना बढ़ी है। इस गिरोह के पर्दाफास में पुलिस की पैनी नजर बनी थी। मुखिया जी के सार्थक पहल से एक बड़ी बाइक चोर गिरोह का पर्दाफास हुआ है जिसमें अलग अलग नंबर के सात बाइक ग्रामीणों के समक्ष मुखिया हर्षवर्धन नारायण सिंह द्वारा पुलिस को सुपुर्द किया गया है। इस गिरोह का तार कई जिलों से जुड़ा है साथ ही इस क्षेत्र में दर्जनों चोरी की बाइक बेची गई है। पुलिस जल्द मामले का पर्दाफास कर गिरोह के सभी सदस्यों गिरफ्तार करेगी।