नरपतगंज(अररिया)
रविवार को जन अधिकार छात्र परिषद् नरपतगंज के प्रखंड अध्यक्ष तौहिद आलम के जन्मदिन के अवसर पर उनके पैतृक गाँव गोखलापुर में बिएमसी उच्च विद्यालय के प्रांगन में फलदार वृक्ष का पौधारोपण करके एवं गाँव के बच्चों व छात्रों के बीच चाॅकलेट कापी-कलम इत्यादि वितरण करके जन्मदिन समारोह मनाया गया मौके पे जाप छात्र परिषद् के प्रखंड अध्यक्ष तौहिद आलम ने कहां की पर्यावरण को संरक्षण देने के लिए हम अपनें जन्मदिन के अवसर पर फलदार वृक्ष का पौधा रोपण करके जन्मदिन को खास बना रहें रहें हैं जिससे की समाज में एक नया संदेश जायें इस दौरान प्रधानाचार्य मोहम्मद नईमुद्दीन बधाई देने वालों में जाप छात्र परिषद् जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष नदीम आलम फारबिसगंज कॉलेज अध्यक्ष शेख तालीम ,सोनू अंसारी ,असद जिया, गोल्डन सैफ अली खान, फारबिसगंज काॅलेज कोषाध्यक्ष प्रत्याशी चंद्रशेखर कुमार,प्रखंड सचीव ज़ासीम खान व विकास कुमार, कोषाध्यक्ष कोषाध्यक्ष सरताज बादशाह, छात्र नेता रितेश कुमार, रब्बान सोहेल, नवाब, तूफेल आलम, गुलजार ,रजी अहमद, जय किशोर सर, समीउल्लाह ,मनोज कुमार, किन्तु,,आदेश दिवाना,दीपक दिलवर,मो अख्तर,जसीम खान,समीर,छेदी सहित विद्यालय के सभी शिक्षक व बड़े- बुजुर्ग सहित अन्य लोग मौजूद थे ।