फारबिसगंज मे बिना मास्क पहनकर सड़कों पर घूमने वाले वाहन चालक व अन्य लोगों में हड़कंप मचा रहा। सरकार के निर्देश पर एसडीओ योगेश कुमार, डीएसपी मनोज कुमार, अपर एसडीओ रंजीत कुमार, सीओ संजीव कुमार, बीडीओ अमित आनंद व प्रभारी थानाध्यक्ष विमल कुमार ने संयुक्त रूप से शहर के सुभाष चौक एवं विभिन्न स्थानों पर अभियान चलाकर बिना मास्क पहने हुए सैकड़ों लोगों को पकड़ा एवं 50 रुपया की दर से जुर्माना वसूला। प्रशासनिक पदाधिकारियों के इस अभियान के दौरान पूरे शहर में हड़कंप मचा रहा। पैकेट में मास्क लेकर घूमने वाले लोग भी मास्क पहन कर घूमते हुए नजर आए। अभियान के दौरान दर्जनों मोटरसाइकिल चालकों व वाहन चालकों से भी प्रशासनिक पदाधिकारियों ने जुर्माना वसूला एवं निर्देश देते हुए मास्क पहनकर घूमने की हिदायत दी। समाचार प्रेषण तक एसडीओ के द्वारा 65 लोगों से 32 सौ 50 रुपये, बीडीओ के द्वारा 28 लोगों से 14 सौ रुपये, डीएसपी के द्वारा 30 लोगों से 15 सौ रुपये, सीओ के द्वारा 54 लोगों से 27 सौ रुपये एवं थानाध्यक्ष के द्वारा भी कई लोगो से जुर्माना वसूला जा चुका था।
मौके पर एसडीओ योगेश सागर ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार बाहर घूमने वाले लोगों को मास्क पहनकर घूमना अनिवार्य कर दिया गया है वहीं दुकानदार को भी अपने दुकान में मास्क पहन कर काम करना जरूरी है। उन्होंने कहा कि नियम का पालन नही करने वाले लोगों पर कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। मालूम हो कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर विगत दिनों एसडीओ कार्यालय में बैठक कर इस संबंध में आगे की कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया था।