विधानसभा क्षेत्र 49 अररिया में तीन पंचायत कुसियार गाँव, दियारी एंव रामपूर कोदरकट्टी मिलाकर लगभग 36 वार्ड मे 36 कर्मठ युवा को संगठित रुप से जोडा गया। जिला प्रवक्ता सिबतैन अहमद का कहना है कि युवा देश की जान है और आज अंतर्राष्ट्रिय लोकतंत्र दिवस के अवसर पर नौजवानो को उनके हक के बारे में बताते हुए देश को एक मजबूत स्तर पर ले जाने का प्रणय लेकर चलने का संदेश दिया।आज जो केन्द्र सरका धर्म की राजनीति कर रही है उस से हट कर विकास के मुद्दे को लेकर आगे बढने का संदेश दिया गया। इस अवसर पर, दीनू दीवाकर, बिरेनद्र कुमार यादव, मिथिलेश कुमार यादव,जितेनद्र कुमार,
अरुण कुमार यादव, शंकर कुमार यादव, विकास कुमार यादव, अजहर आलम, नीरज यादव, रंजीत कुमार ऋषिदेव,गुड्डू कुमार, पप्पू यादव, जयराम कुमार ऋषिदेव, आरिफ आलम, तेज नारायण बिसवास, वसीम रजा, अनसार आलम इत्यादि मोजूद थे। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष अनिल कुमार सिन्हा, विधायक आबिदुर्रहमान, पवन लाल मंडल, राम लखन राम, डा सदरे आलम इन्तेखाब आलम,ओवेस यासीन ने बधाई दी।