फारबिसगंज के दल्लू टोला में शनिवार की देर रात ससुराल में एक युवक की मौत
मुबारक हुसैन की रिपोर्ट
अररिया : फारबिसगंज के दल्लू टोला में शनिवार की देर रात ससुराल में एक युवक की मौत का सनसनीखेज मामला प्रकाश में आया है। मृतक मासूम अंसारी पिता साबिर अंसारी पोखर बस्ती वार्ड संख्या 15 का निवासी बताया जाता है। मामले में युवक के पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अपने पुत्र की हत्या का आरोप लगाया है। घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि युवक की शादी दल्लू टोला वार्ड संख्या 19 निवासी रूबी परवीन पिता इमामुल से एक वर्ष पूर्व हुआ था। युवक विगत चार-पांच दिनों से अपने ससुराल में ही रहता था। वह बिरबान चौक स्थित सैलून में काम करता था। मृतक के पिता ने बताया कि शनिवार की देर रात उसके मोबाइल पर जानकारी मिली कि उसके पुत्र ने आत्महत्या कर ली है। घटना की जानकारी होने के बाद जब वह अपने पुत्र के ससुराल दल्लू टोला पहुंचा तो वह उसका पुत्र बिछावन पर मृत पड़ा हुआ था। ससुराल के लोगों ने कहा कि उसके पुत्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। जबकि उसके पुत्र के साथ ऐसे किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी। पिता ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर रूबी प्रवीण, इमामुल, जसमीन, सहजादी सहित अन्य को अपने पुत्र की हत्या का आरोपी बनाया है। इधर घटना की जानकारी मिलते ही प्रभारी थाना अध्यक्ष विमल मंडल, एएसआइ अरविंद कुमार सहित अन्य पुलिस बलों ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। मामले में पुलिस के द्वारा मृतक के ससुर इमामुल को गिरफ्तार किया गया है। थानाध्यक्ष ने कहा कि आवेदन पर कार्रवाई करते हुए मृतक के ससुर को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे कुछ बताया जा सकता है। घटना के विभिन्न बिंदुओं पर अनुसंधान की जा रही है। वहीं घटना को लेकर लोगों में जितनी मुंह उतनी बातें कही जा रही है।