इम्तियाज अंसारी फारबिसगंज प्रखंड के युवा उपाध्यक्ष मनोनीत
फारबिसगंज शहर के सुभाष चौक के समीप एक होटल प्लेस के परिसर में युवा जदयू का जिला स्तरीय बैठक युवा जदयू जिला अध्यक्ष मेराज हसन की अध्यक्षता में आयोजित की गयी.। जिसमें संगठन को मजबूत बनाने व विस्तार करने सहित मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा किए गए विकास कार्य व जनकल्याण कारी योजनाओं से आम लोगों को अवगत कराने पर जहां विस्तृत रूप से चर्चा की गई.। वही संगठन का विस्तार करते हुए इम्तियाज अंसारी को फारबिसगंज प्रखंड के युवा जदयू उपाध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया.। इस मौके पर जदयू परिवार के जदयू जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह, मीडिया संयोजक पवन मिश्रा, महिला प्रकोष्ठ की जिला अध्यक्ष संचिता मंडल, संजय राय जी, रुस्तम खान, कुंदन भगत, वंशगोपाल ठाकुर, अंकित मंडल, सदरे आलम, नौशाद आलम, गयासनोमानी, नजाम पप्पू एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता गण उपस्थित थे.।