आज दिनांक 02/10/2020 को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम अररिया में गाँधी जयंती के शुभ अवसर पर राष्ट्रीय पिता महात्मा गाँधी एवं साथ साथ श्वेत क्रांति, हरित क्रांति के जनक लाल बहादुर शास्त्री के जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद तहा ने महात्मा गाँधी के अहिंसावादी होने और उनके बताये रास्ते पर चलने का सभी को संकल्प दिया और जिला प्रवक्ता सिब्तैन अहमद ने लाल बहादुर शास्त्री के कार्यकाल पर रौशनी डालते हुए कहा की आज कृषि छेत्र में अगर बढ़ावा मिला है तो वह हरित क्रांति के वजह से है और आज भारतीय जनता पार्टी कृषि बिल के आड में किसानो का हक़ मार रही है। जिला प्रवक्ता ने बताया की शास्त्री ने अपने नाम से श्रीवास्तव शीर्षक हटा कर महादलितों को सम्मान देने का कार्य किया था। श्रद्धांजलि देने वालों में उपाध्यक्ष अब्दुल मन्नान अंसार, खालिद हुसैन ,आनंद मोहन प्रकाश, अब्दुस सलाम ,एस ऍन यादव प्रखंड अध्यक्ष ज़फरुल हसन, मोहम्मद अलीम उद्दीन, मो साकिब आलम ,अशरफ हुसैन,सादिक आलम
मुजाहिद आलम, तय्यब राही, अंसार आलम शामिल थे l
धन्यवाद
सिबतैन अहमद
जिला प्रवक्ता कांग्रेस