नेपाल में भारी बारिश बिहार में टेंशन, उफान पर कई नदियां, कई जिलों में बाढ़ की प्रबल आशंका
बेसिन का नाम: कोशी
जल स्तर: 2 06 000
रुझान: गिरना
स्थिति: खतरा
ओपन गेट: 31
पटना: भारी मूसलाधार बारिश की वजह से बिहार पर बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है. राज्य में हो रही लगातार बारिश और नेपाल में हुई भीषणा बारिश के बाद राज्य की तमाम नदियां उफान पर आ गई हैं. नेपाल से छोड़ा गया पानी कोसी नदी में पहुंचा है और इससे नदी अपने पूरे शबाब पर है. कहते हैं कि नेपाल में बारिश एक प्रकार से बिहार के लिए टेंशन बन गया है. नेपाल में हो रही भारी बारिश की वजह से बिहार के कोसी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. कोसी ने अपना तट छोड़ गांव की ओर रूख करना शुरू कर दिया है. बिहार में सुपौल के निर्मली जैसे इलाकों में पानी अंदर तक घुसने लगा है.
इसके अलावा मधुबनी में कमला नदी भी उफान पर है. नेपाल से पानी छोड़े जाने के बाद कमला नदी पानी अपने पूरे तेज बहाव के साथ बह रही है. वहीं मधुबनी में कुछ इलाकों में कोसी नदी का पानी भी घुसने लगा है. मधुबनी प्रशासन ने कहा कि हमने एनडीआऱएफ टीम को बुला लिया है. पानी काफी तेजी से अंदर घुसने लगा है.
वही वाल्मीकिनगर बैराज से नेपाल के द्वारा छोड़ा गया पानी बगहा के इलाकों में बाढ़ लाने के तेवर दिखा रहा है. गंडक नदी के जलस्तर में रौद्र रूप से बढोत्तरी हुई है. नदी के तटीय इलाके में कई क्षेत्र जलमग्न होने लगे हैं. बगहा में गंडक नदी का पानी कई गांवों में अचानक ही घुस गया.
बारिश की वजह से गंगा नदी का भी जलस्तर बढ़ने लगा है. गंगा नदी में भी जलस्तर रोज 30 सेमी के हिसाब से बढ़ता जा रहा है. पटना में भी गंगा नदी का पानी अंदर घुसने का खतरा मंडराने लगा है. वही हाल बक्सर का भी है. जहां गंगा नदी का जलस्तर प्रतिघंटे 2 सेंटीमीटर के हिसाब से बढ़ रहा है. इसके लिए जल निरीक्षण टीम भी लगी हुई है. हालांकि प्रशासन का कहना है कि बाढ़ की स्थिति से निपटने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैं.
(input:zee news)