भारत के प्रथम महिला प्रधानमंत्री श्रीमती इंदिरा गांधी की 103वीं जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस मुख्यालय गांधी आश्रम में पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई इस अवसर पर जिला प्रवक्ता सिबतैन अहमद ने लोह महिला इंद्रा गांधी को महिला सशक्तिकरण की भारत में बुनियाद बताया है।सिबतैन अहमद ने श्रीमती गांधी के विचारों को रखते हुए बताया की
,एक राष्ट्र की शक्ति उसकी आत्मनिर्भरता पर है और आप को गतिविधि के समय स्थिर रहना और विश्राम के समय क्रियाशील रहना सीख लेना चाहिए। वहीं खुर्शीद आलम खान ने श्रीमती गांधी का विचार रखते हुए कहा की मैं दुनिया को टुकड़ों में देखना पसंद नहीं करती हूं। हम एक दुनिया हैं।
इस अवसर पर ,अफसर अली पिंटु,मो इसराइल,अबदुर रहीम,मो अनवार आलम मौजूद थे।