एंकर-आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल अन्यराष्ट्रीय खुली सीमा को लेकर ,चुनाव में संदिग्ध ,तस्करी,सहित विभिन्न मुद्दों पर सहयोग को लेकर हुई इंडो नेपाल बैठक
त्रिभुवन ठाकुर/राजीव कुमार
सुपौल
एंकर–बिहार विधान सभा 2020 चुनाव को लेकर भारत नेपाल के अधिकारियों के बीच सुपौल में बैठक ।
विधान सभा चुनाव को लेकर नेपाल सीमावर्ती बीरपुर अनुमंडल मुख्यालय में जलसंसाधन विभाग के कोशिकी भवन में इंडो-नेपाल के अधिकारियों की बैठक किया गया
बैठक के में बिहार के सुपौल और अररिया जिला वही नेपाल के सप्तरी, सुनसरी सहित मौरंग आदि दोनों देशो के जिला के जिला अधिकारी ,पुलिस अधीक्षक , सीमा पर तैनात SSB कमांडेंट,नेपाल आर्म्स फोर्स के आदि अधिकारी के बीच बैठक किया गया ।बैठक की अद्यक्षता सुपौल के जिलादिकारी और पुलिश अधीक्षक ने संयुक्त रूप से किये ।
बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इंडो-नेपाल अन्यराष्ट्रीय खुली सीमा को लेकर कहीं कोई संदिग्ध चुनाव के दौरान प्रवेश न कर जाए,सीमावर्ती इलाके में सभी तरह के तस्करी , बार्डर की सुरक्षा, घुसपैठ एवं आपसी समन्वय से अपराध रोकने को लेकर कोशिकी भवन बीरपुर में घंटो बैठक किया गया ।
अंतराष्ट्रीय सीमावर्ती जिले में चुनाव के मद्देजर संदिग्धों नजर, तस्करी ,नकेल आदि मुद्दों पर हुई घंटो बैठक ।नेपाल के अधिकारी ने हर तरह की सहयोग की बात बताया
सुपौल जिलाधिकारी बताया नेपाल के सप्तरी,सुनसरी,और मौरंग जिले के अधिकारी ने चुनाव में हर तरह के सहयोग की बात बताये ।
बता दे की नेपाल सीमावर्ती सुपौल ,अररिया जिले में आगामी 7 नवंबर को तीसरे चरण में चुनाव होने है ।
बैठक में नेपाल प्रभाग के ,सुनसरी,सप्तरी ,मौरंग ,सभी अधिकरी वही बिहार के सुपौल ,अररिया जिलाधिकारी, पुलिश अधीक्षक ,कमाडेंट,सहित वीरपुर एसडीएम , वीरपुर एएसपी रामानंद किमर कौशल, बसंतपुर आरडीओ , अंचलाअधिकारी शामिल थे ।