अररिया /नरपतगंज – प्रखंड के पंचायत सिमर बनी वार्ड नंबर 1 एक बच्चा पानी में डूब जाने से मौत हो गया मनीष कुमार उम्र 12 वर्ष पिता ज्ञानचंद शर्मा, घटना की सूचना मिलतें ही राजद के प्रदेश सचिव विजय यादव स्थानीय मुखिया मनीष के घर पर पहुंच कर पीडीत परिजन को ढाढ़स बंधाया। एवं तुरंत कबीर अंत्येष्टि के तहत तीन हजार रूपये दिया एवं सीओ से मुबाबजा की भी बात कहा मोके पर बजरंग दल के सभी कार्यकर्ता विजय कुमार सिंह सिंह यादव यादव पंचायत सह संयोजक सनोज कुमार उर्फ मंगल पंचायत अध्यक्ष विनोद मंडल नेताजी रंजन कुमार मंडल राम शंकर कुमार शिव शंकर कुमार आनंद मिलन कुमार यादव ज्योतिष कुमार सागर सुमित सुमन रवि बजरंग दल के और कार्यकर्ताओं द्वारा पहुंच कर जानकारी लिया ओर सरकार से मिलने वाली राशि जल्द मुहैया कराने का भरोसा पीड़ित परिजन को दिया ।