त्रिभुवन ठाकुर, फारबिसगंज
कुर्साकाटा रहट मीना पंचायत अंतर्गत पकड़ी गांव मैं आज भी लोग अदद एक पुलिया के अभाव में लचके के सहारे जीने पर विवश हैं । उल्लेखनीय है कि पकड़ी का यह टोला आदिवासी एवं अति पिछड़ा बाहुल्य टोला है ।
हजारों की आबादी बाढ़ के समय में अपनी जान पर खेलकर एक लचके के सहारे आर पार हो रही होते हैं ।
बाढ़ से व्यथित लोगों का हाल जानने भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता राजा मिश्रा ओर नृृपेन सिंह पहुंचे पकड़ी ।
उन्होने आम लोगों का हालचाल जाना तथा बाढ़ की विभीषिका का निरीक्षण भी किया।
राजा मिश्रा ने लोगों को आश्वस्त किया कि उनकी समस्याओं को जिला प्रशासन तथा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भी अवगत कराएंगे ।पुलिया का निराकरण करने के लिए मनरेगा के इंजीनियर इम्तियाज आलम से दूरभाष पर बात भी की और कहा विभाग को आवश्यक निर्देश भी देंगे ।
मौके पर साथ में चल रहे डा चतुरानंद मंडल, प्रयानंद मंडल , जगन्नाथ मंडल एवं सैकड़ो ग्रामीण रविंद्र कुमार मंडल श्याम बोध मंडल डॉक्टर चतुर आनंद मंडल रूपेश कुमार मंडल धर्मानंद मंडल निकेश मंडल एवं विनोद तिवारी एवं समस्त ग्रामीण ।