फारबिसगंज अररिया:- फारबिसगंज अनुमण्डल प्रशासन के नेतृत्व में फारबिसगंज शहर में
शनिवार को लॉक डाउन के दौरान दुकान बंद कराने के क्रम में खुले एक मनिहारा दुकान में छापेमारी कर भारी मात्रा में बिहार में प्रतिबंधित पान-मसाला, गुटका, सिगरेट आदि बरामद किया है। मौके पर फारबिसगंज उपर एसडीओ रणजीत कुमार, बीडीओ अमित आनंद, सीओ संजीव कुमार फारबिसगंज थाना के दरोगा बिमल मण्डल, शम्भू कुमार सहित नप के कर संग्रहकर्ता संजय जायसवाल, रणजीत सहनी, बसीम अहमद, सत्य प्रकाश, अमित सिन्हा आदि मौजूद थे। पदाधिकारी द्वारा मनिहारा दुकान पर जब छापेमारी किया तो दुकान से रजनी गन्धा का बड़ा व छोटा पैकेट, राजनिवास, तुलसी, सिगरेट आदि प्रतिबंधित मसालों से भरा कार्टून व बोरी बरामद किया गया। वही दुकानदार के एक ओर गोदाम में भी छापेमारी की गई वहाँ भी गुटका बरामद किया गया।
जब्त किये गए सभी प्रतिबंधित गुटका, सिगरेट व दुकानदार को फारबिसगंज पुलिस के हवाले किया गया। वही नप प्रशासन ने बताया कि उक्त जब्त समान को पुलिस के हवाले किया गया है वही दुकानदार को
तीन हजार जुर्माना लेकर छोड़ दिया गया। जबकि जब्त समान को डिस्पोज करने की बात कही गई।
बतादे की बिहार में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉक डाउन लगाया गया है। जिसको लेकर जिला प्रशासन के द्वारा पूरे जिले में पदाधिकारियों को निर्देश जारी कर आमलोगों को जागरूक कर लॉक डाउन का पालन करवाने पर बल दिया है। जिसके तहत अनुमण्डल प्रशासन द्वारा अनुमण्डल प्रशासन व नप प्रशासन के सहयोग से शहर में लॉक डाउन का अनुमपालन करने हेतु शहर में सघन जांच अभियान चलाया। जिसमे उक्त करवाई की गई।