नेपाल में हो रही बारिश से अररिया के जोगबनी और फारबिसगंज आदि क्षेत्रों में नदियों का कहर शुरू
अररिया : लगातार हो रही बारिश से नेपाल के कई नदियो मे जल स्तर बढ़ गया है जिसमे भारत नेपाल सीमावर्ती शहर जोगबनी के टिकुलिया बस्ती सहित कई वार्डो मे बाढ का खतरा मंडरा रहा है .
बाढ ग्रस्त एरिया टिकुलिया बस्ती मे नेपाल के चतरा नदी से पानी छोरे जाने से पानी लगातार बढ़ता जा रहा जिसमे बाढ की दहशत से टिकुलिया बढ़ती सहित जोगबनी के कई वार्ड में पुरानी जोगबनी के निचले भाग के कई घर खाली कर चुके है ।
जोगबनी के ही इंदिरा नगर के लोग ऊंचे स्थानों की ओर जाने की तैयारी में जुट गए हैं धीरे धीरे पूरे इंदिरा नगर में बाढ़ का पानी घुसने लगा है
बता दे की शनिवार को कोसी बेरेज कंट्रोल रूम द्वारा सार्वजनिक किय गया सूचना मे कहा गया है की लगातार हो रही बारिश से नदी का बहाव खतरे के निशान से उपर चला जाते दिख रहा है जो तटीय इलाको के लिय खतरे की घंटी है
वही लगातार हो रहे भारी बारिश के कारण फारबिसगंज का पूर्वी क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई हैं. इस क्षेत्र होकर गुजरने वाली परमान,पनार सहित सभी नदियों का जलस्तर बढ़ जाने दर्जनों गांवों में बाढ़ खतरा मंडराने लगा हैं. इस दौरान परमान नदी का जलस्तर बढ़ते हीं पिपरा पंचायत में टूटे तटबन्ध होकर तेजी से आधा दर्जन आसपास के गांवों में पानी फैल रहा है.यदि बारिश का सिलसिला इसी तरह चलता रहा तो एक से दो दिनों में इस क्षेत्र की भयावह स्थिति हो सकती हैं. पिछले कई दिनों से पिपरा घाट पर परमान नदी में नाव नहीं चलने से लोगों को आवागमन में भारी कठिनाइयां उत्पन्न हो रही है।