पटना में पूरे राजकीय सम्मान के साथ पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, बेटे चिराग पासवान ने दी पिता को मुखाग्नि, मुखाग्नि देते हुए मुर्छित हुए चिराग पासवान, दीघा के जनार्दन घाट पर नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई,
रामविलास पासवान को अंतिम विदाई देने के जन सैलाब उमड़ पड़ा, अपने नेता अंतिम झलक पाने के लोग बेकाबू हो गए थे, पुलिस के लाख मसक्कत करने के बाद भी लोग दिवंगत रामविलास पासवान झलक पाने के लिए अपने आप को नही रोक सके।
अंत्येष्टि से पहले दिवंगत रामविलास को राजकीय सम्मान के साथ भारतीय थल सेना एवम वायु सेना के विशेष टुकड़ी ने दिया गार्ड ऑफ ऑनर।।
दीघा के जनार्दन घाट पर रामविलास पासवान को दी गई श्रद्धांजलि
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, बीजेपी के नेता अश्वनी चौबे,बीजेपी नेता मंगल पांडेय,नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, जन अधिकारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव समेत तमाम नेताओं ने नम आंखों से रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि दी।।