कर अवगत कराते हुए कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव में निजी विद्यालयों के वाहनों का उपयोग किया गया साथ ही साथ कोविड-19 के दौरान प्रवासी मजदूरों को लाने ले जाने में जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा निजी विद्यालयों के वाहन का उपयोग किया गया था। जिसकी राशि का भुगतान अभी तक विद्यालयों को नहीं किया गया है। कोविड-19 में विद्यालय बंद होने के कारण विद्यालय की आर्थिक स्थिति दयनीय हो गई है जितनी भी गाड़ी विद्यालय में चलती है सारी खड़ी है सारे ड्राइवर विद्यालय के काम को छोड़कर कहीं ना कहीं अपना जीवन यापन कर रहे हैं निजी विद्यालय की आर्थिक स्थिति दयनीय होने के कारण किसी भी गाड़ी का ना तो सर्विसिंग किया गया है और ना ही कोई चालू स्थिति में खड़ी है। जिला पदाधिकारी से आग्रह किया गया है की लंबित राशि का भुगतान अविलंब करावे ताकि उस पैसे से विद्यालय वाले अपनी अपनी गाड़ी को सर्विसिंग करा कर पुनः चुनाव कार्य में देने का काम करें। इस अवसर पर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष सिबतैन अहमद, उपाध्यक्ष कुमार अनूप, जिला कार्यालय सचिव साकिब रब्बानी, फारबिसगंज प्रखंड अध्यक्ष खुर्शीद खान एवं सचिव अजीत कुमार सिन्हा उपस्थित थे।