प्रदेश अध्यक्ष युवा शक्ति माननीय प्रिन्स विक्टर ने नन्हे सम्राट को बनाया अररिया जिले का युवा शक्ति जन अधिकार पार्टी का जिला अध्यक्ष, और तबरेज आलम उर्फ गोल्डेन सम्राट बने उपाध्यक्ष युवा शक्ति।जन अधिकार पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और अधिकारियों में हर्सो उल्लास का माहौल है।वही नन्हे सम्राट ने कहा की पार्टी ने जो जिम्मेदारी दी है उसके विस्सवास पटल खड़ा उतरूंगा और अपने करुकर्ताओ अधिकारियो के साथ दी गई दायित्व का ईमानदारी पूर्वक निर्वाहन करूँगा।मौके पर मौजद जेडी यादव प्रदेश महासचिव युवा परिषद,सुशील राही अध्यक्ष युवा परिषद,निधि मौसम जाप नेत्री,,नीलेश यादव जिला महासचिव युवा परिषद,गांगुली यादव अध्यक्ष नरपतगंज,मुकेश यादव अध्यक्ष फारबिसगंज,मुकेश विसवास उपाध्यक्ष फारबिसगंज,शेख तालिब कॉलेज अध्यक्ष फार.अंशु प्रिन्स,देवानन्द यादव,अरुण यादव,दिलीप,सुशील,टाइगर हसनैन,शिपु,सोनू भगत,छोटू,आदि दर्जनों कार्यकर्ता और अधिकारीगण मौजूद थे