अधिकारियों का सीमावर्ती शहर जोगबनी के दवा दुकानों पर छाप, लाइसेंस का भी किया जांच

जोगबनी के विभिन्न दवा दुकानों में प्रतिबंध नशीली दवाओं को रखने व विक्रय करने तथा बिना अनुमति के दवा दुकान संचालित होने की सूचना पर ड्रग इंस्पेक्टर अररिया राजेश कुमार सिंहा व फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलवेला ने संयुक्त रूप से बुधवार को छापेमारी किया । इस दौरान अधिकारियों ने जोगबनी के चिन्हीत दवाओं पर आचानक पुलिस बल के साथ पहुँच गहन जाच प्रताल किया गया तथा दुकान मे रखे दवाओं को भी बारिकी से जांच की । सर्वप्रथम सीमांचल होस्पिटल के समीप एक मेडिकल मे ड्रग इंस्पेक्टर ने गहन जाच किया तथा दुकान के लाइसेंस सहित अन्य दस्तावेजों की भी जांच की । जानकारी के मुताबिक अधिकारियों को सूचना थी कि जोगबनी मे विभिन्न चिन्हीत दवाओं दुकान है जहां से नशीली दवाओं का विक्रय किया जाता है । जिसको लेकर कर संबंधित विभाग के द्वारा जोगबनी मे छामेमारी अभियान चलाया गया । छापेमारी अभियान में सहायक ड्रग इंस्पेक्टर इन्द्रशेखर यादव जोगबनी थाना अध्यक्ष आफताब अहमद व चिरंजिवी पांडे सहित अन्य पुलिस बल मौजूद रहे ।

–वहीं इस मौके पर फारबिसगंज एसडीओ सुरेन्द्र कुमार अलवेला ने बताया कि सूचना थी कि दवा दुकानों में प्रतिबंध नशीली दवाओं का विक्रय किया जा रहा है तथा लोगों को इसकी सेवन भी करवाया जा रहा है इसी को लेकर ड्रग इंसपैक्टर के साथ छापेमारी किया गया है

Exit mobile version